12 से 15 साल के बच्‍चों के लिए Pfizer की वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी, कहा- समीक्षा के बाद पाया सुरक्षित.....

Update: 2021-06-04 13:02 GMT



ब्रिटेन में 12 से 15 साल के बच्‍चों के लिए Pfizer की वैक्‍सीन को मंजूरी दी गई है. यूरोपियन यूनियन की ड्रग नियामक संस्‍था की ओर से Pfizer/BioNTech के इस आयुवर्ग के कोरोना टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद ब्रिटेन की नियामक संस्‍था की ओर ये यह इजाजत दी गई है. इसके साथ ही बच्‍चों को दी जाने वाली पहली वैक्‍सीन के लिए रास्‍ता साफ हो गया है.

इससे पहले यूरोप में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. बीती 28 मई को यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने इस संबंध में घोषणा की थी. यूरोपीय संघ की दवा नियामक संस्था ने कहा था कि इस वैक्सीन का बच्चों पर कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है. इस वैक्सीन की अच्छे ढंग से समीक्षा की गई. इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस वैक्सीन का बच्चों का पर गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होगा.

इससे पहले कनाडा और अमेरिका के नियामकों ने पिछले अप्रैल में इसी तरह का फैसला किया था. विकसित देश अपनी अधिक से अधिक आबादी को टीका लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं. अनुसंधानकर्ता अगले दो साल तक बच्चों में टीके के दीर्घकालिक प्रभाव पर नजर रखेंगे. वहीं भारत में कोरोना वायरस के नए वेरियंट जिस तरह से युवा जनसंख्या में तेजी से फैल रहे हैं और घातक साबित हो रहे हैं, ऐसे में भारत के लिए ये अच्छी खबर है. कुछ एक्सपर्ट ऐसी आशंका जता रहे थे कि तीसरी लहर में बच्चों को नुकसान हो सकता है ऐसे में ये कदम कोरोना से जंग में बेहतर साबित हो सकता है.

अराधना मौर्या

Similar News