80 वर्षीय देसाई ने नस्लवाद पर लेबर पार्टी से दिया इस्तीफा कहा, 'मैं लेबर पार्टी का लंबे समय से समर्थक रहा हूं.....
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री, लेखक लॉर्ड मेघनाद देसाई ने ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी पर नस्लीय भेदभाव से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उसकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से लेबर पार्टी के समर्थक थे लेकिन सदस्यता लेने के 49 वर्षों बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने इसे रद्द कराने के फैसला किया क्योंकि जेर्मी कॉर्बिन को महज 19 दिन के निलंबन के बाद पार्टी में फिर से शामिल कर लिया गया जबकि देश के मानवाधिकार निगरानीकर्ता द्वारा उन्हें "गैरकानूनी कृत्यों" में शामिल पाया गया था। लॉर्ड देसाई (80) ने कहा, "उन्हें बिना माफी मांगे वापसी की इजाजत देने का फैसला बेहद विशिष्ट था।
देसाई ने कहा, 'बिना किसी माफी के उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किए जाने का यह बहुत ही अजीबोगरीब फैसला है। उन्होंने हाउस ऑफ कामंस में पार्टी व्हिप मानने से भी इन्कार कर दिया था। यहूदी सांसदों के साथ ना केवल दुर्व्यवहार किया गया था बल्कि महिला सांसदों को ट्रोल किया गया।' उन्होंने अपना इस्तीफा हाउस ऑफ लार्ड्स में लेबर पार्टी की नेता बैरोनेस एंजेला स्मिथ को भेज दिया है। बता दें कि लेबर पार्टी पर नस्लवाद का आरोप लगते रहे हैं।
अराधना मौर्या