जापान एयरलाइंस (जेएएल) के यात्री जेट और जापान तटरक्षक विमान के बीच घातक टक्कर के बाद बंद किये गये टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे का रनवे सोमवार को फिर से खुल गया।
जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के चार रनवे में से एक रनवे सी को जेएएल विमान के मलबे को हटाने और मरम्मत के पूरा होने के बाद फिर से खोल दिया गया।
दुर्घटना के बाद रनवे सी के बंद होने से 1,200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे नए साल की व्यस्त छुट्टियों के दौरान दो लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए।
गौरतलब है कि जेएएल विमान दो जनवरी को उतरते समय रनवे सी पर तटरक्षक विमान से टकरा गया जिससे दोनों विमानों में आग लग गई। आग की लपटों में घिरने से पहले जेएएल उड़ान में सवार सभी 379 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन तटरक्षक विमान के छह चालक दल में से पांच की मौत हो गई जबकि जीवित पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया।