अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सास मैरियन रॉबिन्सन का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह अपने दामाद बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने पर उनके परिवार के साथ 'व्हाइट हाउस में ही रही थीं। 'व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय है. मिशेल ओबामा और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक बयान जारी कर रॉबिन्सन के निधन की जानकारी दी.
रॉबिन्सन के पति का निधन पहले हो चुका है. रॉबिन्सन जीवनभर शिकागो में रही और 2009 में अपनी नातिन मालिया तथा साशा की देखभाल करने के लिए Óव्हाइट हाउसÓ आयी थीं.
उनका जन्म 30 जुलाई 1937 को शिकागो में हुआ था। उन्होंने 1960 में शादी की और अपने बच्चों की शिक्षा को काफी महत्व दिया