अमेरिका के लुइसियाना में बच्चों से यौन शोषण करने वालों को नपुंसकता की हो सकती है सजा
अमेरिका में अपराधों के लिए अलग-अलग तरह की सजा की खबरों का आना बना हुआ है। अब लुइसियाना में बच्चों से यौन शोषण करने वालों को नपुंसकता की सजा दी जा सकती है।सजा के तहत दोषी का सर्जरी से बधियाकरण किया जाएगा। इस बिल को राज्य विधानमंडल ने अनुमोदित किया है, जिस पर रिपब्लिकन राज्यपाल जेफ लैंड्री के हस्ताक्षर होने हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद लुइसियाना ऐसी कड़ी सजा देने वाला पहला राज्य होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, बिल सोमवार को राज्य विधानमंडल बहुमत से पारित किया गया। इसमें 13 साल के कम उम्र के बच्चों का रेप समेत अन्य गंभीर अपराध करने वालों को सजा दी जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, विधेयक में बच्चों से यौन शोषण की सजा पूरी कर चुके व्यक्तियों को जेल से रिहा होने के एक सप्ताह में बधियाकरण का आदेश है।अगर कैदी ऐसा करने से मना करता है, तो उसे 3-5 वर्ष की अतिरिक्त जेल हो सकती है।
बिल को लेकर अमेरिका में अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ इसके विरोध में हैं, जबकि कुछ इसे अच्छा कानून बता रहे हैं।फिलहाल राज्यपाल लैंड्री ने अभी तक बिल में हस्ताक्षर को लेकर अपना जवाब नहीं दिया है, जबकि यह बिल लुइसियाना विधानमंडल से पास हुआ है, जिसमें रिपब्लिकन का दबदबा है। इस बिल को डेमोक्रेट सीनेटर रेजिना बैरो ने पेश किया था। उनका कहना था कि वह चाहती हैं कि देश के बच्चे सुरक्षित हों।