रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। अमेरिका एक बार फिर यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है। अमेरिका यूक्रेन को करीब 22.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता भेजेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नए पैकेज में गोला-बारूद भी शामिल है। हथियारों का इस्तेमाल कीव की सेना रूस के अंदर मौजूद खतरों से निपटने के लिए कर सकती है, ताकि खारकीव शहर को भारी रूसी हमले से बचाया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि सहायता में 'हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआइएमएआरएस)' के लिए गोला-बारूद के साथ ही मोर्टार सिस्टम और तोप के गोलों की एक श्रृंखला शामिल है। उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर उस सहायता पर चर्चा की जिसकी अभी तक सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। नए अमेरिकी निर्देश के अनुसार, यूक्रेन ऐसे हथियारों का इस्तेमाल उस स्थिति में सीमा पार रूस में हमला करने के लिए कर सकता है जब वहां की सेना उस पर हमला कर रही हो या हमला करने की तैयारी कर रही हो।
अमेरिका ही नहीं फ्रांस भी यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस यूक्रेन को मिराज लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा, ताकि वो रूसी आक्रमण से अपने देश की रक्षा कर सके। मैक्रों ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह यूक्रेन के साथ ''एक नए सहयोगÓÓ और मिराज 2005 की बिक्री की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि मिराज रूसी हमलों के खिलाफ ''यूक्रेन को अपनी जमीन, अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में सक्षम बनाएगा।ÓÓ
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस यूक्रेनी विमान चालकों को भी प्रशिक्षण देना शुरू करेगा। उन्होंने दोहराया कि यूक्रेन को उसके पश्चिमी सहयोगियों की तरफ से प्रदान किए गए हथियारों का उपयोग रूसी सैन्य ठिकानों और उन स्थानों को निशाना बनाने के लिए करने की अनुमति दी जानी चाहिए जहां से उस पर हमला किया जा रहा है। मिराज फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान है।