बीते दो हफ्तों से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें 116 लोगों की मौत हो चुकी है और 2600 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां भी। इसके चलते ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है।
ताजा हाल ये है कि अयातुल्लाह अली खामेनेई सरकार ने दंगाइयों को खुली चेतावनी दी है। अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने प्रदर्शन के दौरान दंगा करने वालों को खुदा का दुश्मन बताया और कहा कि इस आरोप में मौत की सज़ा तक का प्रावधान है। उन्होंने सरकारी टीवी पर कहा गया कि दंगाइयों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान आजादी की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका ईरान की हर संभव मदद करेगा। हालांकि इससे पहले भी ट्रंप ये चेतावनी दे चुके हैं कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लेगा तो अमेरिका ईरानी सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।