कुमार मंंगलम बिड़ला की बेटी के साथ वाशिंगटन में हुआ नस्लभेदी व्यवहार, अनन्या ने ट्वीट कर दी जानकारी.....

Update: 2020-10-26 11:12 GMT


जब आप देश से बाहर किसी दूसरे देश में होते हैं तो कई देशों यहां तक कि विकसित देशों में भी आपके साथ नस्लीय भेदभाव भी हो सकता है। चाहे आप आम भारतीय हों या देश की कोई हस्ती। विदेश में ऐसी स्थिति का सामना आपको भी करना पड़ सकता है। ताजा मामला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला का है। अनन्या ने ट्विटर पर ताजा अनुभव को शेयर किया। अनन्या ने रेस्टोरेंट (ScopaRestaurant) को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'रेस्तरां स्कोपा इटैलियन रूट्स ने सचमुच मुझे और मेरे परिवार को उनके परिसर से बाहर निकाल दिया। बेहद नस्लभेदी, इस बाद का बहुत दुख हुआ। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चहिए। यह ठीक नहीं है।'

गौरतलब है कि आदित्य बिड़ला समूह के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला न सिर्फ एक कारोबारी हैं बल्कि वे काफी लोकप्रिय गायिका भी हैं। अनन्या के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटी इस व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा कि ये शर्म की बात है कि आपके साथ ऐसा व्यवहार हुआ। इधर रेस्तरां संचालकों ने नस्ली भेदभाव से इन्कार किया है। उनका कहना है कि आइडी दिखाने लेकर कुछ गर्मागर्मी हुई थी, बाद में सब कुछ ठीक हो गया और वे खाना खाकर चले गए थे।

अराधना मौर्या

Similar News