UN मीटिंग में बोले जयशंकर :अफगानी लोगों के साथ भारत

Update: 2021-09-14 06:15 GMT
सोशल मीडिया 

 अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा है. उसने वहां सरकार भी बना ली है, जिसने अफगान के साथ-साथ दूसरे मुल्कों के लिए भी चिंताएं बढ़ा रखी हैं | अफगान संकट पर बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि मुश्किल वक्त में भारत पहले की तरह अफगान लोगों के साथ खड़ा है | जयशंकर ने यह बात संयुक्त राष्ट्र की हाइलेवल मीटिंग में कही | 

जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन अफगान के पास वैध कागजात हैं और वे अफनानिस्तान से निकलना चाहते हैं, उनको सुरक्षित निकलने दिया जाना चाहिए | जयशंकर का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि तालिबान ने अपने लोगों के देश छोड़ने पर एक तरह की पाबंदी लगा रखी है. कई फ्लाइट्स को भी रोका गया है. 

एस. जयशंकर ने काबुल एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस को सामान्य करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कमर्शल फ्लाइट के सामान्य होने से राहत सामग्री वहां आसानी से पहुंचाई जा सकती है | वह बोले कि अफगान के सभी 34 प्रांतों में हुए विकास कार्य में योगदान भारत और अफगान की दोस्ती की ही निशानी है. 

Similar News