मिर्जापुर में अलग -अलग इलाके में दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान ,जिले में मच गया हड़कंप

Update: 2019-10-05 14:34 GMT


दर्शिका पांडेय :बचपन एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के जिला मिर्ज़ापुर में दो लोगों ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी |पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मनीष कुमार मोदनवाल (27) निवासी विंध्याचल कोतवाली के कंतित मुहल्ला बम भैरो मंदिर निवासी ने शुक्रवार की रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी | दूसरी घटना अहरौरा थाना छेत्र के चित्रविश्राम गांव की है |गांव निवासी खुशहाल (28) बीती रात ग्यारह बजे से लापता था |शनिवार को सुबह करीब नौ बजे भंडारी देवी के पहाड़ से गुजर रहे राहगीरों को आम के पेड़ के नीचे एक युवक का शव मिला |उसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी |

Similar News