पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अमित शाह समेत अनेक नेताओं ने दी नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को डॉक्टर्स डे के मौके पर देशभर के सभी डॉक्टरों को बधाई दी और कहा कि भारत ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है और दुनिया को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर्स को मेरी शुभकामनाएं. मेडिकल के क्षेत्र में भारत की प्रगति सराहनीय है. भारत ने दुनिया को स्वस्थ रखने में योगदान दिया है.'' हर साल एक जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है. यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है.
राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, "आइए #NationalDoctorsDay को डॉक्टरों के समर्पण के लिए एक ट्रिब्यूट के रूप में मनाएं. कोविड-19 के समय में, उनकी सेवा उनकी ड्यूटी से कई ज़्यादा रही. हम उन निस्वार्थ स्वर्गदूतों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी." प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया हर उस पल के लिए जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं- हैशटैगथैंक्यू डॉक्टर्स.
अराधना मौर्या