पीएम मोदी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, सीएम योगी को किया कॉल
यूपी के पूर्व मुख्यंमत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत नाजुक है. रविवार शाम उन्हें राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया. कल्याण सिंह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कई नेताओं ने कामना की है. वहीं, पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के बेटे राजवीर को फोन कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कॉल किया और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने को कहा है.
लखनऊ पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आज लगभग सायं 5:30 पर संजय गांधी पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया. वे लगभग पिछले दो सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. यहां पर आने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है. पूर्व में विद्यमान उनकी कई व्याधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें CCM के गहन चिकित्सा यूनिट में रखा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं. उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर एक्यूट, बैक्टीरियल पैरोटिसिस एवं सेपस्सि की शिकायत पाई गई. इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण होता है.
अराधना मौर्या