वीर सावरकर अपमान केस: राहुल गांधी की याचिका पर SC में सुनवाई

Update: 2025-07-25 05:24 GMT



सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करेगा। राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर दिये आपत्तिजनक बयान के मामले में राहत के लिए SC का रुख किया है। याचिका में राहुल गांधी ने लखनऊ की निचली अदालत की ओर से जारी समन और वहां चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है।

मामला 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के महाराष्ट्र में दिए गए विवादित बयान से जुड़ा है। वकील नृपेंद्र पांडे ने इस बयान को लेकर निकली अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। निचली अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ पहली नजर में आईपीसी 153(A) और 505 के तहत केस मानते हुए उन्हें समन जारी किया था।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने समन पर तो रोक लगाई थी लेकिन अपमानजनक बयान देने के लिए राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा है कि अगर वह इस तरह के बयान देंगे तो उस पर वह खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू करेगा।

Similar News