संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों ही सदनों में आज दो-दो विधेयक सूचीबद्ध हैं। लोकसभा की बात की जाये तो यहां गोवा राज्य विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का समायोजन बिल, 2024 और वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक, 2024 चर्चा के लिए पेश किए जाएंगे।
गोवा विधानसभा से संबंधित विधेयक लोकसभा में पिछले साल 5 अगस्त को पेश किया गया था। यह विधेयक गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों ST के लिए सीटें आरक्षित करने का प्रावधान करता है। विधेयक को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पारित किए जाने के लिए पेश करेंगे।
इसके साथ ही वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित किए जाने के लिए पेश किया जाएगा। विधेयक को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पेश करेंगे। बता दें कि बीते तीन दिनों के दौरान संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों द्वारा जमकर हंगामा किया गया है।