आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है। 21 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 32 दिन में कुल 21 बैठकें होंगी। मॉनसून सत्र के दौरान कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे। सत्र की शुरुआत में ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के पूरे आसार बताये जा रहे हैं। इसकी दोनों तरफ से तैयारी भी की गई है।
विपक्ष ने जहां अपनी रणनीति बनाई है वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष की रणनीति को कमजोर करने की तैयारी की गयी है। सरकार की ओर से इस सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विधायी और अन्य कार्यों के लिए अस्थायी रूप से 17 मदों की पहचान की गई है।
15 से ज्यादा बिल सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखे जा सकते है जिनमें कुछ नए बिल लाने और पेंडिंग बिलों को पास करने की भी कोशिश करने की बात कही जा रही है। इन विधेयकों में इनकम टैक्स बिल अहम रहेगा। साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को भी इस सत्र में मंजूरी दी जाएगी।
वहीं विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है। पहलगाम आतंकी हमला,ऑपरेशन सिंदूर,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले कथित बयानों और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जैसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर वह सरकार को घेरने की रणनीति अपना रहा है। सत्ता पक्ष भी अपनी रणनीति पर काम कर रहा है।