स्मृति ईरानी की हवाई चप्पल पर यूज़र ने किया कमेंट। देखिए स्मृति ईरानी का जवाब
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ट्रोल करी जाती हैं। ऐसा पहली बार नहीं होगा जब स्मृति ईरानी ने किसी फॉलोअर को जवाब दिया होगा। स्मृति ईरानी कई बार फॉलोअर्स के बेतुके सवालों का जवाब देती हैं जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चित रहती हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यूजर ने स्मृति ईरानी की फोटो पर कमेंट किया और स्मृति ईरानी ने उसका जवाब देते हुए लिखा कि ₹200 वाली चप्पल है लोकल, अब ब्रांड मत पूछ लेना।
दरअसल स्मृति ईरानी ने अपने गार्डन में लैपटॉप चलाते हुए एक पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा #pandemicMorning। नीले सूट और शॉल के साथ स्मृति ईरानी ने पैरों में हवाई चप्पल पहनी थी।
जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ' हवाई चप्पल'।
इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए लिखा कि " हां भाई ₹200 वाली चप्पल है लोकल, अब ब्रांड मत पूछ लेना।"
जिसके बाद फॉलोअर्स के कमैंट्स का ताता लग गया। फॉलोअर्स ने स्मृति ईरानी के जवाब को टो्ल करते हुए लिखा की 'वोकल फॉर लोकल।'
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी भी इंस्टाग्राम की पोस्ट को शेयर करती हैं। कुछ महीनों पहले साथ निभाना साथिया के डायलॉग्स पर बना एक गाना 'रसोडे में कौन था' जो कि राहुल गांधी व सोनिया गांधी का फेस लगाकर एडिट किया गया था। स्मृति ईरानी ने उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'अब बस यही बचा था'। जिसके बाद उनके इस वीडियो को और शेयर किया जाने लगा तथा लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
ऐसा ही कुछ हुआ जब स्मृति ईरानी ने अपने गार्डन में लैपटॉप चलाते हुए फोटो शेयर की और फॉलोअर्स के बेतुके कॉमेंट्स का केंद्रीय मंत्री ने रिप्लाई दिया।
नेहा शाह