तेजस्वी यादव आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए, पार्टी नेताओं ने दी बधाई
:
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने उनका समर्थन जताते हुए नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने पर खुशी व्यक्त की।
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने तेजस्वी यादव को बधाई दी और उन पर विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। तेजस्वी यादव ने भी विधायक दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
बैठक के दौरान भविष्य की राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा की गई। आरजेडी नेताओं ने तेजस्वी के नेतृत्व में एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।