"राजद ,परिवार और जाति की राजनीति करने वाली पार्टी"-संजय सरावगी

Update: 2026-01-28 05:04 GMT




भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए द्वारा चुनाव जीतने के बाद पूरे बिहार के जिलों में कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ता अपने परिश्रम और समर्पण के बल पर शीर्ष पद तक पहुंच सकता है।

संजय सरावगी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि राजद परिवार और जाति की राजनीति करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव स्वयं पार्टी में सर्वेसर्वा रहे, फिर अपनी पत्नी को आगे बढ़ाया और अब पुत्र तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष बना दिया गया है। सरावगी ने दावा किया कि यह फैसला राजद के लिए आखिरी कील साबित होगा।

यूजीसी से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस (EWS) के माध्यम से सवर्ण समाज को आरक्षण देने का कार्य किया गया, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला है। सरावगी ने जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री पर विश्वास रखें और किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे।

संजय सरावगी का यह गया आगमन उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहला था। हरिदास सेमिनरी स्थित प्रेक्षागृह में उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

Similar News