कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर पार्टी की अहम मीटिंग में शामिल नहीं हुए। कुछ दिन पहले भी शशि थरूर केरल चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
पिछले कुछ महीनों में, थरूर की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की बार-बार तारीफ करने से कांग्रेस नाराज हो गई है। खबर है कि इस वजह से उन्हें पार्टी के मामलों से 'किनारे' कर दिया गया है।
पिछले साल ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने सरकार के समर्थन में खुलकर बात की थी। थरूर के बैठक में शामिल नहीं होने की पीछे पार्टी आलाकमान के साथ ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं से उनकी नाराजगी बताई जा रही थी।
आज संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही, कांग्रेस लेजिस्लेटिव पार्टी (CPP) की चेयरपर्सन और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर फैसला करने के लिए अपने आवास पर कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई थी। बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर थरूर ने कहा कि उन्हें बहुत कम समय पहले इनविटेशन मिला था, तब तक उन्होंने दुबई जाने का प्लान बना लिया था।