बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। उससे पहले सभी दल अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच पहुंचना चाहते हैं। आज इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी अपने पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं।
राहुल गांधी की 2 जनसभाएं औरंगाबाद और कुटुंबा में होनी है। वहीं महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव आज बिहार में ताबड़तोड़ 17 जनसभाएं करेंगे। समस्तीपुर से रैली शुरू होकर बेगूसराय, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर होते हुए वैशाली में तेजस्वी यादव की जनसभा समाप्त होगी।
जन सुराज पार्टी की तरफ से प्रशांत किशोर आज आखिरी दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए रोड शो करेंगे। वहीं असदुद्दीन ओवैसी कस्बा, अररिया, जोकीहाट और ठाकुरगंज विधानसभा की सीटों पर 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पहले चरण के तहत पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।