शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 46 शिक्षकों को किया सम्मानित
प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस -
भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है ।हरियाणा ,पंजाब सिक्किम,राजस्थान और झारखंड के शिक्षकों को उनके कार्य और कक्षाओं के रुचिकर बनाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है ।राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार आज के दिन ही कुछ बेहतरीन शिक्षकों को विशेष योगदान के लिए दिया जाता है। शिक्षकों की सूची-हरियाणा के मोहनपुर के गवर्मेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राजेश कुमार, हिमाचल प्रदेश के चंबा के गवर्मेट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विकास महाजन, जम्मू एवं कश्मीर में लहारी के गवर्मेट अपर प्राइमेरी स्कूल के गुरनाम सिंह, राजस्थान के बनेरा के स्वामी विवेकानंद गर्वमेट स्कूल की कलप्ना शर्मा, मध्यप्रदेश के रतलाम के गवर्मेट हायर सेकेंडरी स्कूल ऑफ एक्सेलेंस के ललित मेहता, दिल्ली के शहीद भाई बाल मुकुंद गवर्मेट सर्वोदय विद्यालय के देवेंद्र कुमार, दमन व दीव के गवर्मेट अपर प्राइमरी स्कूल भीमपोरे आश्रमशाला के शांतनुभाई पटेल और गोवा के कारमेल हायर सेकेंडरी की आर.सी. सुवर्णा शामिल हैं।