मुंबई में मॉनसून की दस्तक, भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, ट्रेन सेवाएं सस्पेंड
मानसून तेज गति से आगे बढ़ते हुए मुंबई तक पहुंच चुका है और महानगर में झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. देश के उत्तरी इलाकों में भी मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अन्य शहरों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात में मुंबई में अच्छी बारिश हो रही है. इधर मध्य प्रदेश में प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है.
मौसम विभाग ने आज तक मुंबई में मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई थी. हालांकि अमूनन 10 जून से 15 जून के बीच मुंबई में मॉनसून आता है। मौसम विभाग मुंबई के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल डॉ. जयंत सरकार के मुताबिक, मुंबई में मॉनसून आज पहुंच गया है. आमतौर पर 10 जून को मॉनसून दस्तक देता है, इस बार एक दिन पहले आया है.
इस साल मुंबई और महाराष्ट्र में अच्छी बारिश होने की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र ओर कोंकण क्षेत्र में आज से 13 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेलवे ने सभी रिलीफ ट्रेनों और कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. भारी बारिश होने पर ट्रैक पर पानी भरने की स्थिति में उससे निपटने और लोकल सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेलवे की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
अराधना मौर्या