कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट बढ़ा रहा है चिंता, भोपाल समेत, महाराष्ट्र के कई इलाकों में मामले आए सामने

Update: 2021-06-26 05:36 GMT

देश में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट बढ़ रहे हैं। भोपाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में संत हिरदाराम नगर में 30 साल के युवक में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। युवक इसी महीने कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती हुआ था। स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। भोपाल में 10 दिन के भीतर डेल्टा प्लस के तीन मामले मिल चुके हैं। तीनों स्वस्थ हैं। प्रदेश में अब तक इसके आठ मामले सामने आए हैं।

मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकार ने तय किया है कि जल्द ही भोपाल में जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन लगाई जाएगी। दरअसल, अभी तक मध्य प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं है, लिहाज़ा जांच के लिए सैंपल दिल्ली या पुणे भेजे जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक, मध्य प्रदेश से जितने भी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए बाहर भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट आने में 20 दिन से ज्यादा का समय लग रहा है। 

वहीं साकेत नगर में 65 साल की एक महिला के कोरोना के सैंपल में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को महिला के स्वजन, आसपास के लोग, संपर्क में आए दूध वाले और सब्जी वालों के सैंपल कोरोना की जांच के खातिर लिए हैं। 50 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। इनकी आरटी--पीसीआर जांच रिपोर्ट शनिवार को आने की उम्मीद है। 


अराधना मौर्या


Tags:    

Similar News