केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, तीसरी लहर की आशंका हुई तेज़

Update: 2021-08-03 15:04 GMT

कोरोना वायरस की तीसरी लहर से केरल में लगातार हालत बिगड़ते जा रहे हैं। एक दिन की राहत के बाद राज्य में कोरोना ने फिर कोहराम मचाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 23 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 148 लोगों की मौत दर्ज की गई. इस बीच केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 15,626 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या अब 1,73,221 है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 11.87 है. इधर 422 और कोविड की मृत्यु के साथ भारत में अब 4,25,195 लोगों की मौत हो गई है.

केरलमें बढ़ रहे मामलों के बीच एक राहत की बात ये है कि यहां संक्रमित मरीजों की हो रही मौत काबू में है. केरल में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है और राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना भी इसकी एक बड़ी वजह है. बता दें कि हाल ही में मनाए गए त्योहार के दौरान केरल के लोगों ने कोविड-19 के नियमों और कानूनों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया.

Tags:    

Similar News