पयागपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने भाजपा पर किया वार

Update: 2022-02-25 17:23 GMT

बहराइच। विधानसभा पयागपुर में भूपगंज बाजार के मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री/समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी हेलीकॉप्टर द्वारा पधार कर एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा यह पहला चुनाव है जब सपा नहीं बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता चुनाव लड़ रही है ।हमने पहले ही दो चरणों के मतदान में शतक मार लिया है। तीसरे चरण के मतदान के साथ ही भाजपा नेता शुन्य पड़ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अपने तय समय के अनुसार मंच पर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा रविवार को पांचवें चरण के मतदान में भाजपा नेता शुन्य हो जाएंगे। सपा ने दूसरा शतक भी मार लिया है ।यहां जनसैलाब देखकर वह जान गए हैं कि बहराइच के पयागपुर में ऐलान किया कि 22 में साइकिल आ रही है भाजपाइयों के घर से झंडा उतर गया है इन्होंने गर्मी निकालने को कहा था वह पहले दूसरे चरण के चुनाव के बाद ठंड पड़ गए हैं इस बार जनता डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लिए 11 तारीख की प्लेन की टिकट बाबा बुक करा लिए हैं। बाबा कहते हैं कि हमने एक करोड़ स्मार्टफोन बांटने का काम किया है जबकि वो खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं। लैपटॉप चलाने महत्व क्या जानेंगे ।जब भाजपाइयों वोट मांगने जाते हैं तो लोग उन्हें लाल वाला सिलेंडर दिखाते हुए कहा कि नोटबंदी से लोग परेशान हो गए हैं काला धन नहीं आया है भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है उन्होंने गृहमंत्री के 12वीं के बाद इंटर में प्रवेश के बयान का जिक्र किया कहा बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं ।


लखीमपुर के तिकुनिया में किसानों को वाहन से कुचल दिया गया सरकार ने कार्यवाही नहीं की जब हमने दबाव बनाया तब सरकार हरकत में आई उन्होंने कहा तीन काले कानून लाए गए काले कानून से कानून यानी काका चले गए ।अब बाबा भी चले जाएंगे 700 से ज्यादा किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए ‌भाजपा उठक बैठक भी लगा ले तो किसानों ने माफ नहीं करेंगे ।आज किसानों को उनकी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है ।गौशाला में गाय माताएं भूखों मर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा झूठ बोलती है। छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं ।बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं। जो सबसे बड़े नेता हैं वह सफेद झूठ बोलते हैं ।और जो उनसे मिला सफाईकर्मी शिक्षामित्र b.ed बीटीसी बेरोजगार व पेंशन बहाली गन्ना भुगतान आदि मुद्दे को लेकर कुरेता है। कहा कि 10 मार्च को सरकार बनते ही प्रदेश में खाली पड़े 1100000 पदों पर नव जवानों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी आईटी सेक्टर से 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे ।कहा जब सपा की सरकार ने असहयोग को ₹500 यानी 18 महीने दी जाएगी इसी बात के साथ उन्होंने पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से मुकेश श्रीवास्तव को अपार जन समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनाने का काम करें।

Similar News