पार्थ चैरिटेबल सोसायटी ने मजदूर दिवस के अवसर पर वितरित किया कपड़े फल व मिठाई

Update: 2022-05-01 16:34 GMT

 सामाजिक संस्था पार्थ चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा रविवार के दिन अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कपड़े, फल, मिठाई, जूस ,छाछ, बर्तन, एवं अन्य खाने पीने की चीजें लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर बांटकर मजदूरों के चेहरे पर खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास संस्था द्वारा किया गया । संस्था की अध्यक्ष अनीता सिंह राजपूत नेेजानकारी देते हुए बताया कि संस्था निरंतर गरीब मजदूर असहाय निर्बल लोगों की उत्थान एवं समुचित विकास के लिए निरंतर लगातार लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती रहती है।

इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष शालिनी पांडे वरिष्ठ सचिव मनोरमा कुमार सांस्कृतिक उपाध्यक्ष अरुणा, गिल्डियाल, शैक्षिक वर्ग की उपाध्यक्ष रेनु तिवारी, प्रबुुद्ध वर्ग की उपाध्यक्ष दीपा जी ,जिला अध्यक्ष सीमा यादव, जिला प्रभारी समता यादव, वुमेन विंग् उपाध्यक्ष ऋचा शुक्ला समेत अन्य गणमान्यस्थित रहे 

Similar News