जिलाधिकारी ने कटहर नाले का किया निरीक्षण

Update: 2022-05-02 09:49 GMT


बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने देवकली स्थित कटहर नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर हुए अब तक के कार्यों का जायजा लिया और इंजीनियर चंद्र बहादुर पटेल को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश से पहले कटहर नाले का काम हो जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी और इंजीनियर पर कार्यवाही होगी। बताते चलें कि कटहल नाला कई वर्षों से बारिश के समय आसपास के लोगों के लिए जलभराव के कारण समस्या उत्पन्न करता है।इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस बार बारिश से पहले इस नाले को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही जिलाधिकारी ने नाले की साफ सफाई के संबंध में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और वहां पर कार्यरत ठेकेदारों से इसके संबंध में जानकारी ली।

Similar News