चांदा ।। सुलतानपुर
उज्जवला दिवस के अवसर पर शिवालय इंडेन गैस एजेंसी कोइरीपुर द्वारा उज्ज्वला ग्राहकों के साथ धूमधाम से उज्ज्वला दिवस मनाया गया । जिसमे उज्ज्वला की सबसे बुजुर्ग महिला ग्राहक मरियम निवासी मोहल्ला हजरतगंज कोइरीपुर व अन्य ग्राहकों के साथ केक काटकर उज्ज्वला दिवस मनाया गया । वर्ष 2016 में 1 मई को ही देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना की शुरुवात की थी । इस कार्यक्रम में सेल्स मैनेजर सुल्तानपुर श्री गौरव जायसवाल व एजेंसी संचालक राजेश मिश्र भी मौजूद रहे । साथ ही साथ सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित किया गया जिसमे सुरक्षा संबंधित जानकारी के साथ साथ ईंधन खपत कम कैसे हो इस पर श्री गौरव जायसवाल द्वारा प्रकाश डाला गया, साथ में 15 लाभार्थियों को उज्जवला कनेक्शन का वितरण भी निशुल्क किया गया ।
हॉट प्लेट रिपेयर्स इंस्टॉलेशन का भी आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के ग्राहकों द्वारा अपने गैस स्टोप आदि को नि:शुल्क ठीक कराया गया , शिवालय इंडेन के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया साथ में मिस्ठान आदि से ग्राहकों का मुंह मीठा कराया, विवेक सिंह, दुर्गेश यादव, संदीप सिंह के साथ साथ सभी स्टाफ भी मौजूद रहे।