हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

Update: 2022-05-03 10:49 GMT


बलिया ।पूरे जनपद में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। बिशनीपुर जामा मस्जिद पर नमाज खत्म होने के बाद डीएम इन्द्र विक्रम सिंह तथा एसपी राज करन नैयर ने लोगो को ईद की बधाई दी।उन्होंने कहा कि भाईचारे और एकता बनाए रखें। इसके अलावा जामा मस्जिद के पूर्व सेक्रेटरी हाजी अफसर आलम के घर पर जिलाधिकारी और एसपी सहित सभी अधिकारी पहुचे और ईद मनाई। श्री आलम ने सभी अधिकारियों को ईद के मौके पर बधाई दी।

इसके अलावा शिया मस्जिद पर भी शिया समुदाय के लोगों से इन दोनों अधिकारियों ने मुलाकात की और बधाई दी। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार,सीओ सिटी भूषण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ,ईओ नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।मौजूद अधिकारियों ने छोटे बच्चों से बधाई देने के बाद उनसे बातचीत करते हुए बहुत ही प्रसन्नता जाहीर की। जनपद में ईद भाईचारे से मनाई गई।

Similar News