प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री गुरुवार को मलिहाबाद नगर पंचायत पहुंचे स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था देख संतुष्ट हुए साथ ही बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण करण का निर्देश दिया।
सर्वप्रथम उन्होंने विभागों की फाइलों समेत तालाबों की संख्या की जानकारी ली। नगर पंचायत में मौजूद स्टाफ से बातचीत की साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी हासिल की
दोपहर में नगर पंचायत मलिहाबाद का निरीक्षण करने के लिए राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर ने सड़को साफ सफाई, लाइटों की मरम्मत , तालाबो की मरम्मत, विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद मौजूद स्टाफ से बातचीत की वहीं उपस्थित रजिस्टर की भी जांच की। अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण गौशालाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ईओ प्रेमनारायण ने बताया कि गौशाला के पर्याप्त जमीन न होने के कारण हमें गौवंशो को नजदीकी गौशालाओं में छोड़ना पड़ता है। जहाँ पर उनकी देखरेख की जाती है। अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात आने से पहले सभी नाली नाले व सड़कों की गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत के निरीक्षण करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित बड़ा तालाब का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने तालाब का सौंदर्यकरण कराए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहसन अजीज खां, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र अवस्थी सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।