टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन

Update: 2022-05-19 14:07 GMT


बलिया।जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा दिनांक 20 मई 2022 तथा 21मई 2022 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि टाउन पालिटेक्निक बलिया में दिनांक 20 मई 2022 को कैम्पस सलेक्सन के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबोस लिमिटेड कम्पनी नोएडा द्वारा मैकेनिकल, तथा इलेक्ट्रिकल ट्रेडों के सरकारी तथा एडेड पालिटेक्निक कालेजों में पढ़ने वाले 2019, 2020, 2021 पास आउट तथा 2022 में पढ़ रहे छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस सलेक्सन किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 21 मई 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में कुल 05 कम्पनियां एल0एन0टी पिलखुआ हापुण , एस आर वी सिक्योरिटी गार्ड, राजकीय आई०टी०आई ब्रीक्स इण्डिया लिमिटेड गुजरात, कृष्णा मारूति अहमदाबाद तथा जय भारत मारूति गुडगाव प्रतिभाग कर रही है। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वी. 12वी. आई०टी०आई० स्नातक, कौशल में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त दोनों रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है। जो भी अभ्यर्थी रोजगार मेले का लाभ लेना चाहते हैं सेवायोजन कार्यालय की वेवसाइट पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला में प्रतिभाग करें।

Similar News