कानपुर 20 मई कानपुर नगर के खुशगवार माहौल खराब करने, नफरत फैलाने दंगा भड़काने के मकसद से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले बाबूपुरवा निवासी रवि सोनकर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर यतीमखाना चौराहा पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप को प्रदर्शन करना था। पुलिस को उसकी भनक लगते ही पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड को कार्यालय वार्ता के लिए बुलाया ग्रुप के पदाधिकारियों ने प्रमोद कुमार को बताया कि गणेश शंकर विधार्थी/मौलाना हसरत मोहानी की नगरी अमन का संदेश देने वाले कानपुर नगर में सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर रवि सोनकर पुत्र गामा सोनकर निवासी 130/413 बाबूपुरवा खटिकाना कानपुर नगर ने दिनांक 16/05/2022 को नफरत पैदा करने हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने व देश के करोड़ो भारतीयों की गर्दन काटने की धमकी देने उनकों डराने धमकाने दंगा व धार्मिक आस्था को भड़काने गंगा जमुनी तहज़ीब वाले कानपुर नगर के खुशगवार माहौल को खराब करने के मकसद से जानबूझकर अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया।
जिससे कानपुर नगर के अमनपसंद लोगो में रोष उत्पन्न हुआ तब रवि सोनकर को लगा इससे तो हम कानून के शिकंजे में फंस जायेगे तो उसने वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो अपलोड किया जिसमे वो ये बता रहा है कि मेरा फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था मेरे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है इतना कहकर वो सारे मामले से बरी हो गया क्या इससे कानपुर नगर के अमन पसंद लोगो में रोष है कि इतने ज़हरीले वीडियो पर भी कार्यवाही नही की गयी तो फिर एक नज़ीर बन जाएगी पहले नफरत भरे वीडियो अपलोड करो फिर सफाई दे दो मेरा अकाउंट हैक हो गया था पुलिस भी जाँच और कार्यवाही से बच जाएगी। गंगा जमुनी तहज़ीब वाले हमारे कानपुर नगर को साप्रदायिकता की आग में झोकने दंगा भड़काने का षड़यंत्र किया जो गंभीर अपराध है।
खुले आम भारतीयों की गर्दन काटने उनको डराने धमकाने की संविधान इजाजत नही देता ब्लकि हमारे संविधान में ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी सज़ा देने का प्रावधान है ऐसी टिप्पणी कानपुर नगर के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगे उसका वीडियो क्षमा योग्य नही है रवि सोनकर ने जानबूझकर कानपुर व प्रदेश की शांति कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा किया है उस पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कानपुर नगर के शांतिप्रिय नागरिक कर रहे है। वार्ता के बाद पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि रवि सोनकर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है अग्रिम कार्यवाही शीघ्र होगी जिस पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने यतीमखाना चौराहा पर होने वाले प्रदर्शन को रद्द किया व रवि सोनकर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।