दुर्घटना करने वाले कार चालक को सीएचसी में कार्यरत महिला ने भगाया-पीड़ित का आरोप
सरोजनी नगर सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक महिला कर्मचारी रन्नो पर मार्ग दुर्घटना कारित करने वाले कार चालक को अपना पड़ोसी बता कर भगा देने का आरोप घायल महिला के परिजनो ने लगाया है। l पीड़ित द्वारा थाना सरोजिनी नगर में तहरीर देकर अपनी व्यथा बताई । पीड़ित रामविलास पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम चौपाई थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ने बताया मेरी बहन सुनीता क्योंना उन्नाव निवासी महेश कुमार को ब्याही है । 6 मई को वह अपने परिजनों के साथ लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील के मौदा गांव वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी शाम 6:00 बजे के लगभग सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के हैडिल अमौसी रोड पर अज्ञात कार चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गई । उक्त कार चालक मेरी घायल बहन को लेकर सीएचसी सरोजनी नगर पहुंचा,जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया गया ।
इसी बीच वहां कार्यरत रन्नो नामक महिला कर्मचारी ने उक्त दुर्घटना कारित करने वाले चालक को अपना पड़ोसी बताते हुए पीछे के रास्ते से निकाल दिया । उक्त घटनाक्रम की लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा 7 मई को थाना सरोजिनी नगर पर की गई किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । उक्त महिला का ट्रामा सेंटर के बाद बलरामपुर में इलाज चल रहा था जिस की स्थिति में कुछ सुधार आने के बाद 17 मई को उसे चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया किंतु उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है । पीड़ित थाना सरोजनी नगर व सीएससी सरोजनी नगर के चक्कर काट रहा है किंतु सीएचसी कर्मी महिला कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है । इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक सरोजनीनगर डॉ अंशुमान श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया महिला को यहां प्राथमिक इलाज देने के बाद ट्रामा सेंटर भेजा गया था ।
कार्यरत महिला कर्मी का कहना है कि उस व्यक्ति के बारे में वह कुछ नहीं जानती वह स्वयं ही चला गया था। जब चिकित्सा अधीक्षक से घटना के संबंध वहां लगे सीसी कैमरा में घटना रिकॉर्ड की बात कही गई तो उन्होंने कहा यदि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए कहा जाएगा तो मैं उन्हें उपलब्ध करा दूंगा । वही इस संबंध में गौरी बाजार (हैडिल) चौकी प्रभारी अमरेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा घटना संज्ञान में है पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।