निगोहां लखनऊ। योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर से भूगर्भ जल स्तर के संरक्षण के तहत ग्राम पंचायतों में तालाब खुदाई कार्य के क्रम में विकास खण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत दखिना शेखपुर में उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल (विंधेश्वरी) ने प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान राजकुमारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद साहू के साथ भूमि हवन पूजन कर शुभारंभ किया ।
अमृत सरोवर योजना कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया । कार्यक्रम में विकास खण्ड के कर्मचारियों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।