बीबीडी। लखनऊ स्थित एक ऐसी ग्राम सभा जहां के युवा ग्राम प्रधान ने गांव की सूरत बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में तमाम जनहित के कार्य तथा कार्य योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने का श्रेय राजधानी के चिनहट स्थित बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अनौरा कला के युवा प्रधान तथा प्रधान संघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित राज यादव को जाता है।
क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि अमित राज ने प्रधान बनते ही लगभग दो दशकों से पेंडिंग पड़े कार्यो को क्रियान्वित करने में समय नहीं लगाया दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, तथा पांच बड़ी सड़कों का निर्माण, जल निकासी के लिए गांव की नालियों का दुरुस्ती करण, 10 जगहों पर बड़ी हाई मास्ट लाइट, तथा 20 सिंगल और सोलर लाइट सहित पूरी ग्राम पंचायत में प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ कचरा प्रबंधन सेटअप के जरिए गांव में ही साफ-सफाई तथा स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम के अनुरूप लोगों को जागरूक करते हुए कचरे के बदले मंजन तेल साबुन इत्यादि की व्यवस्थाओं के साथ-साथ प्रधान द्वारा पूरे गांव में दो दशकों से चले आ रहे विवादित कार्य जिनमें लगातार लड़ाइयां होती रही हैं और जो लगातार मारपीट का कारण बनते रहे हैं ऐसे कार्यों का पूरी तरह से निराकरण कराया।
जल निकासी तथा सड़कों पर विशेष ध्यान, स्वयं सहायता समूह, पावर हाउस, तथा चिकित्सालय, 2 गांव की जल निकासी के लिए बड़ा नाला प्रमुख कार्य
ग्राम प्रधान के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के सहयोग से दो सड़कों तथा तमाम जर्जर सड़कों का सीसी करण किया गया और पूरी ग्राम सभा में सड़क की व्यवस्था के लिए कार्य किया गया। अंत्येष्टि स्थल को बनवाने के साथ-साथ प्रधान ने स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली महिलाओं के लिए पुष्टाहार उत्पादन केंद्र बनवाया तथा साथ में निर्मित होने वाले उत्पाद की बिक्री के लिए दुकानें भी बनवाई जा रही हैं। गांव में ही पावर हाउस का निर्माण होगा जिसके लिए जमीन नियत की जा चुकी है। तथा छोटे पेड़ पौधों की नर्सरी और उसके साथ-साथ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण भी हो रहा है। जोकि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम विकास की जनहित से सरोकार रखने वाली योजनाओं का प्रमाण है।पपना मऊ निवासी लल्लू सिंह का कहना है की सबसे बड़ी समस्या पिछले कई दशकों से बनी हुई थी ग्राम सभा अनौरा कला तथा ग्राम सभा पपना मऊ के बीच जल निकासी की समस्या जो कि 2 गांवों से लेकर पूरे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी समस्या थी उसका निराकरण अनोरा कला के ग्राम प्रधान द्वारा डेढ़ किलोमीटर का बड़ा नाला जन सहयोग से बनवाने का कार्य किया गया है। जो क अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है। आज तक कई प्रधान बने आए और गए लेकिन इतना बड़ा साहसिक कदम कोई नहीं उठा पाया। सिर्फ एक वर्ष में ही ग्राम सभा अनौरा कला के प्रधान अमित राज यादव द्वारा क्रियान्वित कार्यों की चारों तरफ चर्चा है।