जिलाधिकारी ने आईटीआई प्रिंसिपल को दिए निर्देश

Update: 2022-05-25 14:17 GMT



आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय कक्ष में कौशल विकास योजना के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रिंसिपल आई0टी0आई0से कौशल विकास से संबंधित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी ली। आई0टी0आई0प्रिंसिपल ने बताया कि जिले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत तीन योजनाएं, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कौशल प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है।


साथ ही बताया कि कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता के ए0एम0यू0के सत्यापन हो गए हैं जल्द ही प्रशिक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जिसपर जिलाधिकारी ने आईटीआई प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि कौशल विकास से संबंधित जो भी योजनाएं हैं उसका ठीक ढंग से संचालन हो रहा है कि नहीं इसका नियमित निरीक्षण करते रहें।  

Similar News