नगराम :- नगराम के कमालपुर बिचलिका गांव में मकान के सहन की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुई कहासुनी के बाद दबंगों ने बनाई गयी दीवार को गिरा दिया। विरोध करने पर मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।पीड़िता महिला द्वारा दी गई तहरीर पर नगराम पुलिस द्वारा चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
नगराम के कमालपुर बिचलका निवासी माता प्रसाद व इंद्रपाल एक ही परिवार के हैं, माता प्रसाद के मकान के सामने एक पुराना कुआं है माता प्रसाद कुआं व जमीन अपने कब्जे में मिलाने के लिए कुछ दिन पहले दीवार बनाने का प्रयास कर रहे थे जबकि इस ज़मीन पर दबंग इंद्रपाल अपना अधिकार जताते हैं पुलिस के हस्तक्षेप से माता प्रसाद का निर्माण रुकवा दिया था ,इसके बाद कुआं छोड़कर माता प्रसाद अपने मकान के ठीक सामने बाउंड्री वॉल बनाना शुरू किया तो इंद्रपाल अपने बेटे व रिश्तेदार के साथ मिलकर दीवार निर्माण रुकवाने पंहुच गये कह सुनी बढ़ने पर इंद्रपाल के दबंग लड़के देशराज अवधेश किशोर अपने रिश्तेदार निगोहा के गनेशीखेड़ा के नरेश के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह अर्ध निर्मित दीवाल को ढहाने लगे, मना करने गयी माता प्रसाद की पत्नी गीता को मारपीट कर गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इंस्पेक्टर नगराम समीम खान ने बताया कि पीड़िता माता प्रसाद की पत्नी गीता के द्वारा दी गई तहरीर पर कमालपुर बिचलका निवासी देशराज अवधेश किशोर व उसके रिश्तेदार गणेशी खेड़ा के नरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।