मऊ। जिले में छोटी सरयू नदी के दोबारा खुदाई के बाबजूद भी विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है।क्षेत्र के किसानो ने जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखकर भूमाफियाओ के दबाब में खुदाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।सभी ने मांग किया है की भूमाफियाओ के कब्जे से नदी का अतिक्रमण दूर करते हुए तीन फुट गहरा और 12 फ़ीट चौड़ा खुदाई कराया जाय जिससे किसानो के खेतो में जलजमाव की समस्या दूर हो सके।
क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं से होकर बहने वाली छोटी सरयू और भगनाही ड्रेन की खुदाई का कार्य समाप्त हो गया है ।दोबारा खुदाई होने के बाबजूद भी खुदाई के तौर तरीके को देख किसान खुश नहीं है। क्षेत्र के किसान नेता रत्नेश राय ने सिंचाई विभाग पर खुदाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।
कहा कि केवल छोटी सरयू नदी से घास फूस की सफाई की जा रही है, जो किनारे बसने वाले किसानों के साथ छल किया जा रहा है और खुदाई के बहाने सरकार का करोड़ों रुपयों लूटी जा रही है ।कई जगहों पर भूमाफियाओ के कब्जे के चलते छोटी सरयू एक सकरी नहर का शक्ल ले चुकी है। जिससे क्षेत्र के किसानो के खेतो से पानी नहीं निकल पा रहा है।पूर्व विधायक द्वारा दुबारा खुदाई प्रारम्भ कराया गया तो लगा की खुदाई पूरा होगा लेकिन केवल घासपुस झिलकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर लिया गया। आजमगढ़ से निकल कर जनपद मऊ में शहरोज गाँव के पास टौंस नदी में गिरने वाली छोटी सरजू ड्रेन के बहाव वाले क्षेत्रों में पिछले वर्ष जलजमाव के चलते हजारों एकड़ की कृषि योग्य भूमि में रबी के फसल सहित अन्य फसलों की बुआई नहीं हो सकी है। जिससे किसानों की कृषि योग्य भूमि बेकार साबित हो रही है। यह स्थिति ग्राम शहरोज, खुखुन्दवा, काछी कला, सोड़सर, फैजुल्लाहपुर, चिश्तीपुर, फतेपुर आदि गांवों में बनी हुई है।भूमाफियाओ के कब्जे से नदी का अतिक्रमण दूर करते हुए तीन फुट गहरा और 12 फ़ीट चौड़ा खुदाई कराया जाय जिससे किसानो के खेतो में जलजमाव की समस्या दूर हो सके। दोबारा सिंचाई विभाग द्वारा छोटी सरयू की सफाई कराने के उपरांत भी छोटी सरयू का बहाव टौंस नहीं में नहीं जा पा रहा था। किसान नेता रत्नेश राय ने बताया कि सिचाई विभाग बाढ़ खण्ड आजमगढ़ द्वारा पिछले वर्ष छोटी सरयू ड्रेन की खुदाई करोड़ों रुपये खर्च कर करायी गयी थी। लेकिन ठीक ढंग से खुदाई न होने से काफी हिस्सों में पानी अब भी भरा हुआ है। उन्होंने जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखकर भूमाफियाओ के कब्जे से नदी का अतिक्रमण दूर करते हुए तीन फुट गहरा और 12 फ़ीट चौड़ा खुदाई कराया जाय जिससे किसानो के खेतो में जलजमाव की समस्या दूर हो सके।