दुबग्गा मंडी के गेट की वसूली से पल्ला झाड़ रहे हैं जिम्मेदारमंडी में जमकर हो रही है अवैध वसूली
काकोरी दुबग्गा लखनऊ।कोतवाली नवीन फल एवं सब्जी मंडी दुबग्गा मे हजारों की संख्या में किसान अपनी सब्जी व फल बेचने आते है।मंडी से व्यापारी/पैकार समान खरीद कर बाहर ले जाते हैं।समान खरीद कर ले जाने वाले लोगों से मंडी के गेट व गेट के बाहर कुछ लोग वसूली करते हुए देखे जा सकते है।यह खेल वैसे तो मंडी के सभी गेटों पर बखूबी चलता है।लेकिन गेट नम्बर तीन व दो पर सबसे अधिक खुलेआम होता है।
वसूली करने वाले लोग मंडी गेट के बाहर दर्जनों छोटी-छोटी दुकाने भी लगवा रखी हैं।इन दुकानों से 200 से 300 रुपये प्रतिदिन वसूली की जाती है।साथ ही अनाधिकृत रूप से गेट नम्बर तीन के बाहर एक स्टैंड भी संचालित करते हैं। मंडी के अंदर भी कुछ दुकाने खुलवा रखी हैं।जिससे महीनवारी शुविधा शुल्क मंडी प्रशासन के बजाए बाहरी लोग ही वसूलते हैं।मंडी प्रशासन यह सब जानते हुए भी अनजान बना हुआ है।जिसके कारण सुबह के समय पूरे मंडी परिसर व मंडी के बाहर कई घण्टों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।जिससे सरकार को प्रति महीना लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।
दुबग्गा मंडी के अधिकारी इस पर वह कुछ भी करने में असमर्थ हैं।