-पुलिस, पीएसी, आरएएफ, क्यूआरटी की टीमें रहीं एलर्ट मोड पर
- पुलिस आयुक्त समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने की फुट पेट्रोलिंग
- हाईटेक ड्रोन कैमरों से हुई उंची इमारतों की छतों की चेकिंग
कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था के चलते जुमे की नवाज़ शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। पिछले शुक्रवार को बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क एरिया में हुई घटना को कमिश्नरेट पुलिस ने जिस तरह से अपनी बुद्धि कौशल से शांत कराया था। ठीक उसी तरह से पुलिस ने शांति सलामती के लिये कमर कस रखी थी। अमन-चैन कायम रखने के लिये यतीमखाना समेत शहर की बाकी सभी मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। सिर्फ बेकनगंज थाना क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे शहर को किले जैसा महफूज किया गया था। पुलिस और पीएसी के भारी फोर्स के साथ आरएएफ व सीपीआरएफ के जवान भी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानो पर तैनात रहे।
सुबह से ही पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा व सयंुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल करके शांति बनाये रखने की अपील की। हालाकि नवीन मार्केट समेत नई सड़क, परेड, बेकनगंज, दादामियां, चमनगंज आदि क्षेत्रों में दुकानों के ताले नहीं खुले। आज किये गये सुरक्षा इंतजामों के तहत सभी उँची इमारतों पर रूफटाप ड्यूटी लगाई गई थी। साथ हाईटेक ड्रोन कैमरों से भी उंची इमारतों की छतों की चेकिंग की गई। सादे कपड़ो में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल को तैनात देखा गया, खासकर जिन स्थानों पर जुमे की नवाज होनी थी। हर स्थिति से निपटने के लिये पुलिस बल चौकन्ना रहा।
कल गुरुवार को पुलिस लाइन में कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा था कि हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है, उसका इस्तेमाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिये बखूबी किया जायेगा। इसके बाद भी यदि कोई असमाजिक तत्व खुराफात करने का प्रयास करता है तो उसको उसी की भाषा में जवाब देना है। किसी भी खुराफाती को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धर्म स्थलों के प्रमुख लोगों और संभ्रात व्यक्तियों से जाकर मिलता रहे उनसे संपर्क में रहे। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, सभी जोन के डीसीपी, सभी एसीपी, सभी थाना प्रभारी शामिल हुये थे।
गुरुवार को पुलिस लाइन में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने सभी को मुस्तैद रहने के लिये निर्देशित किया है। पुलिस आयुक्त ने साफ कहा कि घटना की जांच के नाम पर किसी भी निर्दाेष को न फंसाया जाए और न परेशान किया जाए, यदि किसी की भी शिकायत मिली तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।