डिप्टी सीएम का दवा सप्लाई कार्पोरेशन गोदाम पर छापा-16 करोड़ 40 लाख की एक्सपायर दवाइयां मिली

Update: 2022-05-20 16:44 GMT

 सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सरकारीदवाओं को रखने हेतु बने वेयरहाउस में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक आईएएस अधिकारी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने औचक छापा मारा। इस कार्यवाही में 16 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली । यह दवाएं मेडिकल कारपोरेशन द्वारा संबंधित चिकित्सालय को भेजी ही नहीं गई और करोड़ों की दवाई गोदाम में रखे रखे ही एक्सपायर हो गई ।

42 एक्सपायर्ड दवाओं की सूची जो वहां उपलब्ध थी के आडिट, प्राथमिक जांच गठन व प्रकरण की जांच हेतु गोदाम में उपलब्ध सभी दवाओं की जांच कर पत्रावली 3 दिन में तलब की । डिप्टी सीएम ने इस संबंध में तत्काल जांच आदेश के साथ ही मौके की वीडियोग्राफी भी कराई । वहां रखे सभी दस्तावेज जप्त कर तत्काल जांच के आदेश दिए और पूरे प्रकरण के संबंध में 3 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने को कहा । उसके बाद उन्होंने कहा जनता के पैसे यूं ही बर्बाद नहीं होने दूंगा एक एक पैसे की भरपाई दोषी अफसरों से वसूल की जाएगी ।

Similar News