उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिये दिया 167 करोड़ का अनुमोदन
सरकार ने राज्य में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 167 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके तहत प्रदेश की कई सड़कों के सुधारीकरण और पुनर्निर्माण के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों की मरम्मत, हर की पैड़ी क्षेत्र के विकास तथा कई मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसके अलावा, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पुरूकुल में निर्माणाधीन सैन्यधाम तथा मसूरी रोपवे के लोअर टर्मिनल तक पहुंचने वाले प्रमुख सड़क मार्गों के डेढ़ लेन में उच्चीकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं, चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कामाज्यूला-रैघाड़ी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के लिए 7 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।