कटनी- आज मध्यप्रदेश माइनिंग कॉनक्लेव 2.0 का आयोजन किया जाएगा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
कटनी में आज मध्यप्रदेश माइनिंग कॉनक्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। कॉनक्लेव का मुख्य फोकस क्षेत्र कोयला एवं ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बनए प्रौद्योगिकीय प्रगतिए महत्वपूर्ण खनिज-क्रिटिकल मिनरल्स और चूना पत्थर होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समिट में शामिल होंगे। डॉ. यादव विषय-विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
कॉन्क्लेव में लगभग 2 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैंए जिनमें देश के विभिन्न राज्यों के निवेशक और उद्योगपति शामिल हैं। कॉन्क्लेव में मिनरल एवं माईनिंग से संबंधित विभिन्न सत्रों के दौरान चर्चा होगी।