राज्य के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज़’ का टर्नओवर वर्ष 2030 तक 100 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिये उत्पादों के विपणन के लिए यूनिटी मॉल जैसे माध्यमों का उपयोग करने और विपणन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए हर विकासखंड में एक-एक स्मार्ट गांव विकसित करने के निर्देश दिए, जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने, रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने और डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने की बात कही।
हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देने और इन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रोथ सेंटर्स को व्यावसायिक दृष्टिकोण से सशक्त करने और उन्हें कौशल विकास से जोड़ने पर कार्य करने को कहा।
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ योजना के तहत आवश्यक प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गए।