बलिया: जनपद के बेरोजगारों के लिए 4 जून को सुनहरा अवसर है। जिला सेवायोजन कार्यालय (सतनी सराय तारा निवास गली) भृगआश्रम में रोजगार मेला का आयोजन होगा। सेवायोजन अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि इसमें सेक्योरिटी गार्ड क्षेत्र की सुपर कम्पनी जी फोर एस सिक्योर सलुसन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ कम्पनी प्रतिभाग कर रही है।
रोजगार मेले में 200 सिक्योरिटी गार्ड की साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसमें 18 से 35 वर्ष के 10वीं पास अभ्यर्थी, जिनकी लम्बाई 170 सेमी है, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के बाद कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकेंगे। विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है। सेवायोजन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जाकर जानकारी ली जा सकती है।