मध्यप्रदेश पुलिस ने 45 लोगों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया

Update: 2026-01-19 04:58 GMT



मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले सात दिनों में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर में गुम हुए 45 लोगों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया है। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। डायल-112 सेवा, सीसीटीवी निगरानी और पुलिस की फील्ड टीमों ने मिलकर यह कार्रवाई की है।

छतरपुर जिले में “चक्षु अभियान” के तहत पुलिस ने बड़ा काम किया है। नौगांव थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से 35 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। इनमें 18 बालिकाएं और 17 बालक शामिल हैं।

Similar News