यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में न्यायालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। आज ये मामला नई बेंच के सामने लगेगा।
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में जून 2020 और जनवरी 2022 के सलेक्शन लिस्ट को रद्द करते हुए यूपी सरकार को आदेश दिया था कि वो 2019 में हुए सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर 69 हजार शिक्षकों के लिए नए सलेक्शन लिस्ट तीन महीने में जारी करें।
हाई कोर्ट के आदेश के चलते बड़ी सँख्या में शिक्षकों की नौकरी पर खतरा पैदा हो गया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। अब इस मामले में सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।