सीएम योगी ने इंटरनेशनल साइबर समिट का उद्घाटन किया, प्रदेश को मिली 75 मोबाइल फॉरेंसिक वैन की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के ओरांव दारोगा खेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में तीन दिवसीय इंटरनेशनल साइबर समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने सभी 75 जिलों और पुलिस कमिश्नरेट्स के लिए मोबाइल फॉरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि अब अपराधियों को पकड़ने में सालों नहीं लगेंगे, बल्कि 24 से 48 घंटे में अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले प्रदेश में केवल चार फॉरेंसिक लैब थीं, जिससे साक्ष्य देर से पहुंचने पर खराब हो जाते थे और अपराधियों को सजा नहीं मिल पाती थी। अब हर रेंज में फॉरेंसिक लैब स्थापित की गई है और 12 नई लैब भी शुरू की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी। यह समिट साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।