नालंदा जिले के बेन प्रखंड में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से सड़क अनुरक्षण नीति के तहत विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी सड़कें आगामी 6 माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएँगी, जिससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का विकास तेजी से कर रही है और इसकी सराहना विपक्ष को भी करनी चाहिए।