जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में दीपक गौतम पुत्र राजकुमार गौतम निवासी कुढ़ा थाना सिकरारा को मुस्तफाबाद नहर पुलिया के पास से पकड़ लिया। उसके पास से एक नाजायज रिवाल्वर 32 बोर देशी व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी अरूण यादव, मुख्य आरक्षी रमाकान्त यादव, आरक्षी मनीषा चौहान व अनुज कुमार शामिल रहे।